बीजिंग । अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस के चीन पर घरेलू और विदेश नीति में हस्तक्षेप करने के आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं।
पेंस ने गुरुवार शाम अपने भाषण में कहा कि चीन अमेरिका के आंतरिक मामलों और चुनावों में हस्तक्षेप करता है। पेंस के बयान पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाषण में अमेरिका के घरेलू और विदेशी नीतियों में चीन के हस्तक्षेप करने का अनुचित आरोप लगाया गया। इसमें कोई तथ्य नहीं है और यह भाषण अफवाहों के आधार पर दिया गया था।