जिउकुआन। चीन ने बुधवार को अंतरिक्ष में एक नया उपग्रह स्थापित करने के लिए लॉन्ग मार्च-4सी रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया।
रॉकेट को उत्तर पश्चिमी चीन में जिउकुवान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से आज सुबह स्थानीय समयानुसार सात बजकर 44 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया और जल्द ही एल-एसएआर 01 ए उपग्रह को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेजा गया।
इस उपग्रह का उपयोग भूवैज्ञानिक पर्यावरण, भूस्खलन और भूकंप की निगरानी के लिए किया जाएगा। लांच सेंटर ने कहा कि इस मिशन ने लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट से 407वीं उड़ान चिह्नित की है।