बीजिंग । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद सेक्टर के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों पर भारतीय वायु सेना के लडाकू विमानों की बमबारी के बाद चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया है।
यह कार्रवाई रात साढ़े तीन बजे की गई थी और इसमें सैंकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने संवाददाताओं से कहा, “हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतेंगे तथा इस तरह के प्रयास करेंगे कि इस क्षेत्र में स्थिति में सुधार हो और आपसी संबंध बेहतर बनें।”
गौरतलब है कि इससे पहले दिन में इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट कर कहा था कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया था और पाकिस्तानी वायु सेना के हरकत में आते ही भारतीय विमान वापस चले गए थे। सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।