चीन। पूरी दुनिया पर चीन ऐसा देश है जो धाैंस जमाता आ रहा है। उसकी विस्तारवादी और हड़प नीति से हांगकांग, ताइवान, तिब्बत, भारत और नेपाल समेत आदि देश बुरी तरह प्रभावित हैं। लेकिन इस बार चीन पिछले दो माह से कोरोना वायरस संक्रमण से असहाय बना हुआ है। इस वायरस ने चीन को पूरे दुनिया के सामने इतना कमजोर करके रख दिया है कि चीन को इससे उबरने में काफी लंबा वक्त लगेगा। कोरोना वायरस ने चीन की बर्बादी की कहानी लिख दी है।
मौजूदा समय में चीन की अर्थव्यवस्था, प्रशासन तंत्र, आयात निर्यात, व्यापार बुरी तरह प्रभावित हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या हर रोज तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। रविवार शाम तक लगभग 1775 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही चीन में कई दिनों से बंद है। अगर आने वाले समय में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पा भी लिया जाए जब भी चीन जाने में दुनिया के तमाम देश के लोगों को कई बार सोचना पड़ेगा।
चीन के हुबेई प्रांत में सबसे खराब हालात बने हुए हैं
चीन के हुबेई प्रांत में सबसे अधिक कोरोना वायरस के संक्रमण ने तबाही मचाई है। मरने वालों की संख्या अधिकांश इसी राज्य में हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई हुआ है, जहां 2,420 नए मामले सामने आए हैं। चीन में फैले कोरोना वायरस निमोनिया के प्रकोप के बाद चीन के विभिन्न स्तरीय वित्तीय विभागों ने सिलसिलेवार धन मुहैया कराया है। चीन के विभिन्न जगहों के संबंधित विभागों ने कुल 80.55 अरब चीनी युआन का योगदान दिया है। जिससे महामारी की रोकथाम की जा सके।
चीन की केंद्र सरकार ने 17.29 अरब चीनी युआन हुबेई प्रांत और देश के विभिन्न स्थलों की महामारी रोकथाम, हुबेई प्रांत की केंद्रीय बुनियादी संरचनाओं के निवेश में इस्तेमाल किया है। महामारी से प्रभावित होकर कुछ व्यवसाय, खास तौर पर मध्यम व छोटे उद्यमों के सामने अपेक्षाकृत भारी दबाव आया है। कुछ उद्यमों में उत्पादन स्थगित हुआ है। इसके मद्देनजर चीन के संबंधित विभागों ने वित्तीय समर्थन नीतियां जारी कीं और छोटे व माइक्रो उद्यमों के लिए कर को कम किया है।
भारत में कोरोना वायरस पर नियंत्रण, तीनों मरीज ठीक होने का दवा
चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी जबरदस्त दहशत चल रही है। लेकिन इस बीच केरल में कोरोना वायरस संकरण के तीन मरीजों का सही होने का दावा किया जा रहा है। चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि भारत ने कोरोना वायरस पर बड़ी सफलता दर्ज की है। कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों भारतीयों का संक्रमण खत्म हो गया है।
केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले केरल के दो मरीजों को कोरोना वायरस से सही होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसमें एक का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा थी, जबकि दूसरे छात्र का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल चल रहा था। दोनों के सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पड़ोसी देश चीन की इस विपत्ति में भारत दे रहा है साथ
चीन में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है इस महामारी से निपटने के लिए भारत ने चीन सरकार को हर सुविधा मुहैया कराने का वचन दिया है। चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत वहां चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा और मुश्किल घड़ी से निकलने में चीन की मदद करेगा।
यह एक मजबूत उपाय है, जो चीनी लोगों के साथ भारत और यहां के लोगों की एकजुटता-दोस्ती और सद्भावना को प्रदर्शित करेगा। भले ही हमारे और चीन के संबंधों में खटास हो जाती हो लेकिन इस विपत्ति की घड़ी में भारत की भूमिका की प्रशंसा करनी होगी कि वह इस बीमारी से निपटने के लिए चीन का खुलकर समर्थन कर रहा है।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार