शंघाई । चीन ने कहा है कि वर्ष 2027 के अंत तक वैश्विक परमाणु मानकों में अग्रणी भूमिका हासिल करने के लिए वह अपने परमाणु उद्योग के तकनीकी मानकों का दुनियाभर में प्रचार-प्रसार करेगा।
गुरुवार को प्रकाशित कैबिनेट के नये दिशानिर्देशों के अनुसार चीन के परमाणु तकनीकी मानकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। चीन के दो बड़े परमाणु परियोजना डेवलपर्स, चाइना नेशनल न्यूक्लियर कार्पोरेशन (सीएनएनसी) और चाइना जनरल न्यूक्लियर प्रोजेक्ट कार्पोरेशन (सीजीएन) मिलकर आधुनिक तीसरी पीढ़ी के परमाणु संयंत्र हुलांग वन का विदेशों में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। सीजीएन ब्रिटेन के ब्रैडवेल में प्रस्तावित परमाणु परियोजना के लिए तकनीक प्रदान करेगा।
चीन का लक्ष्य अपनी परमाणु क्षमता को वर्ष 2020 तक 58 गिगावॉट और वर्ष 2030 तक 200 गिगावॉट तक बढ़ाने का है। फिलहाल जून महीने के अंत में चीन की परमाणु क्षमता 37 गिगावॉट है। चीन अपनी स्वदेशी परमाणु तकनीक के माध्यम से वैश्विक परमाणु उद्योगों पर अपना दबदबा कायम करना चाहता है।