बीजिंग । चीन की राष्ट्रीय कपड़ा एवं वस्त्र परिषद ने अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते हुए व्यापारिक संघर्ष को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।
राष्ट्रीय कपड़ा एवं वस्त्र परिषद ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। परिषद ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह चीन के कपड़ा एवं कपड़ा उपकरण निर्यात पर अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क का कड़ा विरोध करता है।
गौरतलब है कि गत सप्ताह अमेरिका ने 34 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर ऐसा ही शुल्क लगाये जाने की बात कही है।