बीजिंग। चीन में वर्ष 2020 के घरेलू हिंसा मामले में दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में एक व्यक्ति को शनिवार को फांसी दे दी। हत्या की इस घटना से देश भर में आक्रोश फैल गया था।
ग्लोबल टाइम्स ने अबा तिब्बती और कियांग स्वायत्त प्रान्त के इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट के हवाले से कहा कि तांग लू को सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के आदेश के अनुसार मौत की सजा दे दी गई।
टैंग और लामू ने वर्ष 2009 में शादी की थी और 2020 में उनका तलाक हो गया। शादीशुदा जिंदगी के दौरान पति लामू को अक्सर पीटता रहता था।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 14 सितंबर 2020 को टैंग लामू के पिता के घर गया और लामू पर पेट्रोल छिड़का और उसे आग लगा दी। उस समय लामू रसोई में लाइवस्ट्रीमिंग कर रही थी। लगभग आधे महीने के इलाज के बाद इस चीनी सोशल मीडिया ‘डायिन’ पर प्रभाव रखने वाली इस महिला की मृत्यु हो गई।