लखनऊ कानून की छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप से घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को कल देर रात करीब ढाई बजे शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया ।
लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) से उन्हें कल शाम सात बजे छुट्टी दे दी गई थी । यहां डॉक्टरों ने पूरी तरह स्वस्थ बताया। उनका इलाज डाक्टर पी के गोयल की देखरेख में हो रहा था । अस्पताल के आने के बाद स्वामी आंख में दिक्कत बताकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) पहुंच गए, मगर यहां डॉक्टरों ने भर्ती करने के बजाए दवा देकर रवाना कर दिया।
इसके बाद भाजपा नेता चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया। चिन्मयानंद को लेकर पुलिस देर रात शाहजहांपुर जेल पहुंची और रात दो बजकर 25 मिनट पर उन्हें जेल में दाखिल कराया गया। वह 23 सितंबर को पीजीआइ में दिल की बीमारी के चलते भर्ती हुए थे। जांच में उनका हृदय सुरक्षित मिला, जबकि ब्लड प्रेशर व डायबिटीज का इलाज चला।
शाहजहांपुर की अदालत ने सोमवार को उनकी और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी ।छात्रा पर ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रूपए मांगने का आरोप है ।