Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Chinmayananda case SIT sealed Chinamanand's house - Sabguru News
होम Breaking चिन्मयानंद मामला: SIT ने सील किया स्वामी चिन्मयानंद का आवास

चिन्मयानंद मामला: SIT ने सील किया स्वामी चिन्मयानंद का आवास

0
चिन्मयानंद मामला: SIT ने सील किया स्वामी चिन्मयानंद का आवास
Shahjahanpur Case: Girl accused of swami chinmayananda found in Rajasthan
Chinmayananda case: SIT sealed Chinamanand's house
Chinmayananda case: SIT sealed Swami Chinmayananda’s residence

शाहजहांपुर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता चिन्मयानंद से घंटों पूछताछ की और उनके आवास को आज सील कर दिया ।

टीम ने चिन्मयानंद के आवास दिव्यघाम को सील किया जो उनके आश्रम मुमुख के सामने बना है ।शुक्रवार को तडके 3 बजे आवास को सील करने की कार्रवाई हुई । पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोडा ने कहा कि कल रात चिन्मयानंद से पूछताछ शुरू की गई थी जो पूरी रात चली । । एसआईटी टीम ने छात्रा के होस्टल के कमरे को भी खंगाला । छात्रा का मेडिकल भी पिछले बुधवार को कडी सुरक्षा में कराया गया था।

कानून की छात्रा ने भाजपा नेता पर बलात्कार का आरोप लगाया है । उसका आरोप है कि चिन्मयानंद ने बाथरूम में नहाते वक्त उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर बलात्कार किया। अब उसके पिता और परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। उसने कहा कि जिलाधिकारी इंदिरा विक्रम सिंह उस पर दवाब बना रही हैं।

दूसरी ओर 72 साल के चिन्मयानंद का कहना है कि उनकी छवि खराब करने और ब्लैकमेल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं।

छात्रा पिछले 24 अगज्ञत से गायब थी। एक दिन बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जिसमें कहा गया कि संत समुदाय से आने वाले एक नेता ने उसके साथ बलात्कार किया और अब जान से मारने की घमकी दी जा रही है ।

छात्रा का पता राजस्थान में चला और उसे उच्चतम न्यायालय में पेश किया गया। उच्चतम न्यायालय ने पिछले 2 सितम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार से इसकी जांच एसआईटी से कराने का निदेश दिया ।