अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर से अज्ञात चोर बहुमूल्य चांदी के आभुषण एवं दानपात्र चुराकर ले गए।
चोरी की जानकारी आज सुबह छह बजे उस समय लगी जब श्रद्धालु नियमित दर्शनों के लिए मंदिर जी पहुंचे। चोरी रात में कब हुई इसका किसी को अंदाजा नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशील कुमार मेहता ने पुलिस को मंदिर में चोरी हुए जाने की सूचना दी।
रिपोर्ट में बताया गया कि किशनगढ़ पुराना शहर कचहरी चौक स्थित रात आठ बजे बाद मंदिर को हमेशा की तरह बंद करके गये लेकिन आज सुबह छह बजे मंदिर खोला तो भगवान पार्श्वनाथ पर चढ़े पांच से सात चांदी के छत्र, भगवान पर झिलाने वाला चांदी का पंखा तथा वहां रखे तीन दानपात्रों से लाखों की नगदी चुरा ली गई।
खास बात यह है कि चोरों ने इतना सफाई से काम किया कि वे चोरी के बाद मुख्य दरवाजे को ताला लगा गये। यही कारण रहा कि चोरी का रहस्य आज सुबह छह बजे उजागर हुआ। चोरी की सूचना मिलने के बाद जैन समाज के लोग मंदिर जी पर एकत्रित हो गए। पूरे जैन समाज में व्यापक रोष बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की खोज शुरू कर दी है।