नॉच स्क्रीन और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ हुआवई पी20 लाइट, वीवो और ओपो को मिलेगी चुनौती। हुआवई पी20 लाइट फोन के फीचर्स ,क्या है इस फोन में अच्छा और बुरा।
1.जहां पी 20 प्रो कंपनी का प्रीमियम फोन है वहीं पी20 लाइट को मध्य बजट में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में पी20 लाइट की कीमत 19,999 रुपये है।
2.हुआवई पी20 लाइट को ग्लास बॉडी के साथ पेश किया गया है। यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम पर बना है लेकिन फ्रंट और बैक में आपको ग्लास देखने को मिलेगा।
3.इसमें 5.84—इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी।
4.कंपनी ने 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस नॉट डिसप्ले का उपयोग किया है। कंपनी ने फुल एचडी+ डिसप्ले का उपयोग किया है।
5.हुआवई वी20 लाइट कंपनी के ही हाइसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
6.इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली—टी830 एमपी2 ग्राफिक्स चिपसेट है।
7.इस फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी है और इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। हुआवई पी20 प्रो की तरह इस फोन में भी अपको होम स्क्रीन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
8.वहीं कंपनी ने से इसे 16—मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस किया है। कैमरे के साथ अपको बोके इफेक्ट और ब्लर बैकग्राउंड जैसे आॅप्शन मिलेंगे।
9.हुआवई पी20 लाइट इमोशन यूआई 8.0 पर कार्य करता है तो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है।
10.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
11.कनेक्टिविटी के लिए आपको 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ एनएफसी, जीपीएस अैर यूएसबी टाइम सी मिलेगा।
12.यह 3 मई से आॅनलाइन स्टोर अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
फोन के स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं और इस बजट में वीवो और ओपो जैसे फोंस को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।