मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले दो दिनों से घमासान मचा हुआ है । वजह कोई फिल्म नहीं, पर्यावरण और मुंबई मेट्रो है । हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने इलाके में पेड़ों की कटाई शुरू कर दी है । उत्तराखंड के चिपको आंदोलन की तर्ज पर प्रदर्शन कर रहे ‘सेव आरे ‘ मुहिम से जुड़े पर्यावरण प्रेमियों को खदेड़ दिया गया है ।
24 घंटे से भी कम समय में लगभग एक हजार पेड़ काटे जा चुके हैं । यह काम ऐसे समय पर हो रहा है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव दहलीज पर हैं । भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन में भी इस मामले में दरार पड़ गई है । शिवसेना उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने भी पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे लोगों का समर्थन किया है ।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव दहलीज पर, भाजपा और शिवसेना में पड़ी दरार
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है । इस बार विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना दोनों मिलकर लड़ रहीं हैं । मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ काटने के विरोध में शिवसेना ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है । उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे जो कि विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, साफ तौर पर कहा है कि वह इस मामले में लोगों के साथ हैं । पेड़ काटने के विरोध में मुंबई वासियों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है, कहीं ऐसा न हो इन विधानसभा चुनावों में भाजपा को लोगों का विरोध भारी पड़ जाए ।
जानी मानी हस्तियां भी आरे बचाओ आंदोलन से आम लोगों के साथ जुड़ीं
मुंबई मेट्रो के लिए कार शेड बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आरे कॉलोनी के जंगल के 2702 पेड़ काटने के आदेश दे दिए हैं । भारी विरोध के बाद भी पेड़ काटने का ऑपरेशन शुरू हो गया है । शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पेड़ काटने के खिलाफ दायर याचिकाएं इस आधार पर खारिज कर दी कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी में लंबित है । इसके बाद पेड काटने के लिए एमएमआरसीएल के लोग पहुंचे गए तो आरे बचाओ मुहिम के कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए । जमकर हाथापाई हुई । झ़ड़प इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया । करीब 400 पेड़ रातो रात काट दिए गए । मुंबई में पेड़ काटने को लेकर अरसे से विरोध चल रहा है, जानी मानी हस्तियां भी आरे बचाओ मुहिम में जुड़ गई हैं ।
शंभूनाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार
सुप्रीम कोर्ट ने आरे कॉलोनी में पेड़ काटने पर लगाई रोक, मुंबई वासियों में दौड़ी खुशी