Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में किडनी ट्रांसप्लान्ट, एंजियोग्राफी सहित 18 नए पैकेज जोडे - Sabguru News
होम Headlines चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में किडनी ट्रांसप्लान्ट, एंजियोग्राफी सहित 18 नए पैकेज जोडे

चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में किडनी ट्रांसप्लान्ट, एंजियोग्राफी सहित 18 नए पैकेज जोडे

0
चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में किडनी ट्रांसप्लान्ट, एंजियोग्राफी सहित 18 नए पैकेज जोडे

जयपुर। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 18 नए पैकेजेज को जोडते हुए किडनी ट्रांसप्लान्ट और कैंसर की बीमारी में काम आने वाली पेट स्केन जैसी महंगी जांच और उपचार के पैकेजज भी शामिल किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसमें हीमोडायलिसिस के पैकेज के लिए काम में आने वाला एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी योजना में जोडा गया है, तो हृदय रोग की बीमारी से जुडी एंजियोग्राफी की महंगी जांच का पैकेज भी अब योजना से जुड़े सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। इन सब नए पैकेजेज के योजना में जुडने से आमजन को काफी राहत मिलेगी।

सुत्रों के अनुसार नए पैकेज के जुड़ने से अब योजना में उपलब्ध पैकेजेज की संख्या 1579 से बढकर 1597 हो गई है। राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों द्वारा कुछ पैकेजेज की रेट को बढाए जाने की लगातार मांग को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ऐसे सभी पैकेजेज की समीक्षा कर 210 पैकेजेज की रेट में भी बढोतरी की गई है ताकि अस्पताल और बेहतर ढंग से मरीजों की देखभाल कर सकें और मरीज के जेब से होने वाले खर्च को न्यूनतम किया जा सके।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के पांच लाख 95 हजार 867 मरीज लाभान्वित हो चुके है। प्रदेश के 788 सरकारी और 590 निजी अस्पताल योजना से अब तक जुड चुके हैं।