Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में चिकित्सा बीमा राशि पांच लाख से बढकर हुई दस लाख रुपए - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान में चिकित्सा बीमा राशि पांच लाख से बढकर हुई दस लाख रुपए

राजस्थान में चिकित्सा बीमा राशि पांच लाख से बढकर हुई दस लाख रुपए

0
राजस्थान में चिकित्सा बीमा राशि पांच लाख से बढकर हुई दस लाख रुपए

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप अब चिरंजीवी योजना में ऑर्गन ट्रांसप्लांट, बोन मेरो ट्रांसप्लांट और काॅकलियर इंम्प्लांट जैसी बीमारियों के महंगे इलाज के पैकेजे भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोड़ दिए गए हैं और अब चिकित्सा बीमा राशि पांच लाख से बढकर दस लाख रुपए हो गई है।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज बताया कि इस संबंध में योजना के जुडे सभी अस्पतालों को विस्तृत गाइडलाइन जारी कर साॅफटवेयर में आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पैकेजे के योजना में जुडने के बाद योजना का दायरा और ज्यादा व्यापक होगा तथा आमजन को ऐसी बीमारियों का महंगा इलाज भी निःशुल्क मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के पैकेजेज में काॅकलेयर इम्प्लांट के पांच, बाॅन मेरो ट्रांसप्लांट के नौ, लीवर ट्रांसप्लांट में आठ, हार्ट ट्रांसप्लांट में सात पैकेजेज जोडे गए हैं।

मीणा ने बताया कि योजना से जुडे निजी अस्पताल अपने यहां इन पैकेजेज को जोडने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बजट घोषणा के अनुसार योजना के अन्तर्गत अब सालाना चिकित्सा बीमा राशि को भी 5 लाख रुपए से बढाकर 10 लाख रुपए कर दिये गए हैं। इसके साथ ही ऐसे असहाय और निराश्रित लोग जो योजना के पात्र लाभार्थी तो है परंतु योजना में रजिस्ट्रेशन नही हुआ है, उनको इलाज की आवश्यकता होने पर जिला कलक्टर की अनुशंषा पर योजना से जुडे निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज मिल पाएगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में साॅफटवेयर में आवश्यक बदलाव किए गए है तथा जिला कलक्टर और संबंधित अधिकारियों, अस्पतालों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गए है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योजना के अन्तर्गत निःशुल्क श्रेणियों के अलावा अन्य सभी परिवार जिनकी योजना में बीमा अवधि 30 अप्रेल को समाप्त हो रही है वे सभी 1 मई से पहले 850 रूपए का आधा प्रीमियम जमा करवाकर अगले एक साल के लिए योजना में अपने परिवार का पंजीकरण करवा सकते हैं। योजना में कोई भी परिवार अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी ई-मित्र से अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से करवा सकते हैं।

मीणा ने बताया कि 30 अप्रेल के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ तीन महीने बाद अगस्त माह से मिल पाएगा। गौरतलब है कि योजना से अब तक 11 लाख से अधिक लोगों को 1400 करोड रूपए से अधिक राशि का निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया है। योजना से अब तक प्रदेश के 807 सरकारी तथा 755 निजी अस्पताल जुड चुके हैं।