अजमेर। चित्रगुप्त प्रगतिशील समाज अजमेर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपजे संकट को देखते हुए विपदा से निपटने बाबत सहयोग के रूप में प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 51000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।
इस राशि का चेक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी को कलेक्ट्रेट स्थित सांसद जनसुविधा केन्द्र पर सौंपा। सांसद चौधरी ने समाज पदाधिकारियों का देशहित में किए इस नेक एवं पुनीत कार्य के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात रहे कि चित्रगुप्त प्रगतिशील समाज अजमेर हर साल अपनी स्थापना दिवस 12 अगस्त पर वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन भी करता है, जिसमें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित, बच्चों एवं महिलाओं का सम्मान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
इसके साथ ही सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पर भी कार्यक्रम कर सामाजिक एवं धार्मिक सरोकार का कार्य भी किया जाता रहा है। सांसद चोधरी को पीएम केयर्स फंड का चेक प्रदान करने के समय आलोक सक्सेना कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज सक्सेना कोषाध्यक्ष, दिनेश सक्सेना उप कोषाध्यक्ष, उमेश भटनागर संगठन मंत्री तथा अमित श्रीवास्तव ऑडिटर उपस्थित रहे।