चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए एक कन्टेनर मेे भरा 12 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सीआईडी सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर की सूचना पर थानाधिकारी कपासन फूलचन्द टेलर ने कपासन भादसौडा रोड पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन के सामने नाकाबंदी करवाई।
इस दौरान एक बंद बॉडी ट्रक (कंटेनर) को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों का कचरा एवं मादक पदार्थ गांजा के पैंकिट भरे हुए पाए गए। गांजे के पैकेटों की गिनती की तो 364 पैकेटों में 12 क्विटल पांच किलो 600 ग्राम अवैध गांजा भरा हुआ मिला।
इस मामले में राजू पुरी गोस्वामी, जितेन्द्र पुरोहित एवं प्रहलादराय सोनी निवासी मोहल्ला भगवानपुरा थाना माण्डल जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।