चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 हो गई वहीं उदयपुर में उपचार के दौरान एक और मौत हो गई।
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से आज आई रिपोर्ट में कुल सोलह नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है। बीती रात उदयपुर में उपचार के दौरान निम्बाहेड़ा के एक पैंसठ वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई।
हालांकि उन्होंने दावा किया कि उक्त वृद्ध मधुमेह से पीड़ित था और बीती रात उसकी शूगर पांच सौ तक हो गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। जिले में अब निम्बाहेड़ा उपखंड के 114 व्यक्ति जबकि भदेसर उपखंड का एक व्यक्ति संक्रमित होकर उपचारत है।
उन्होंने बताया कि जिले के दो उपखंड में कुल 117 संक्रमित सामने आने व दो की मौत हो जाने से चित्तौड़गढ़ जिला अब केंद्र की गाईड लाईन के अनुसार रेड जोन में आ चुका है जिस पर जिला कलेक्टर का कहना है कि अब यह लोगों को समझ लेना चाहिए कि जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है, ऐसे में वे स्वयं अनावश्यक ना तो अपने प्रतिष्ठान खोले और ना ही इधर उधर घूमे।
उन्होंने कहा कि हालातों की समीक्षा की जा रही है जिसके बाद शीघ्र ही जिले में नई व्यवस्थाएं की जाएगी। निम्बाहेड़ा व जिला मुख्यालय के आसपास के दर्जनों गांवों में ग्रामीणों ने स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाते हुए गांवों में प्रवेश के सभी रास्तों को अवरोधक डालकर बंद कर दिये है, वही कई जगह खाईयां खोद दी है तो कुछ गांवों में तो पंचायत कर बाजार खोलने पर हजारों रूपए के जुर्माने का भी प्रावधान कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि निम्बाहेड़ा में कर्फ्यू का उल्लंघन करने व सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाने के आरोप में कुल 19 प्रकरण दर्ज कर 64 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जबकि क्षेत्र में संक्रमित पाए गए लोगों के परिवार व सम्पर्क में आने वाले 137 लोगों को बुधवार शोम को बल पूर्वक घरों से निकालकर कोरंटाईन सेंटर पहुंचाया गया है।