चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ कोतवाली में पुलिस हिरासत में चल रहे एक कुख्यात अपराधी ने अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या करने का प्रयास कर लिया लेकिन दो दिन पूर्व हुई इस घटना को पुलिस ने दबाए रखा।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि गत दिनों एटीएम लूट के सात आरोपियों की अंतर्राज्यीय गेंग को चंदेरिया थाना पुलिस ने पकड़ा था और पूछताछ के बाद अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
लेकिन गत 21 अप्रेल को कोतवाली पुलिस ने फिरौती मांगने के उद्देश्य से फायरिंग के मामले में अदालत के आदेश पर गिरफ्तार कर सातों को कोतवाली लाया गया। जहां पर फायरिंग के प्रमुख आरोपी रामदेवजी का चंदेरिया निवासी लादू भांबी ने रात को ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट आत्महत्या करने का प्रयास किया।
घटना का पता चलने पर आरोपी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जिससे उसकी जान बच गई और पुनः उसे बुधवार को कोतवाली ले आया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भार्गव ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध कोतवाली थाने पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपी जेल से लाते समय ही अपने साथ ब्लेड ले आया था।