चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित आबकारी विभाग के डिपो मैनेजर रविंद्र पारीक को आज मजदूरों से 18 हजार से अधिक की रिश्वत राशि लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि आबकारी विभाग के यहां स्टेशन रोड़ स्थित डिपो मैनेजर के पद पर प्रतिनियुक्ति पर लगे लेखाधिकारी रविंद्र पारीक ने शराब के ट्रक खाली करने वाले मजदूरों ने गत दिनों शिकायत दर्ज करवाई कि ट्रक खाली करने के बाद उन्हें मिलने वाली पारम्परिक डाला राशि में पारीक ने अपना हिस्सा नहीं देने पर मजदूरों को काम से हटाने की धमकी दी है।
शिकायत का दो बार सत्यापन किया गया जिसमें 18 हजार दो सौ रूपए मांगने की पुष्टि होने और आज दोपहर में मजदूरों को रंग लगे नोट देकर भिजवाया और डिपो परिसर में उक्त राशि ग्रहण करते ही पारीक को ब्यूरो के दल ने दबोच लिया है। पारीक के ठिकानों पर ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।