चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले का निम्बाहेड़ कस्बा में सोमवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नया एपिक सेंटर बन गया है।
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि निम्बाहेड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पीड़ीत के सम्पर्क में आए उसके परिजनों एवं अन्य के साथ उसका उपचार कर रहे एक निजी चिकित्सक तथा क्लिनिक के स्टाफ तथा नगर की लखारी गली से कुल 88 सेंपल उदयपुर भेजे थे जिनकी आज आई रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से कुल छह संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि इन सभी को अब कोरंटाईन सेंटर में रखा हुआ था जिन्हें रिपोर्ट के बाद उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। जबकि निजी चिकित्सक एवं जिला अस्पताल में प्रथम उपचार करने वाले चिकित्सक की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
गौरतलब है कि शनिवार को निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद करीब तीन सौ लोगों को चिन्हित किए जिनके सेंपल लेकर उदयपुर भेजे जा रहे हैं। कल तक और संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद ना केवल पॉजिटिव की संख्या बढ़ने की आशंका है बल्कि इसकी चपेट में जिला मुख्यालय सहित निम्बाहेड़ा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भी आने की आशंका है।
ये भी पढें
कोरोना संकट : CM अशोक गहलोत ने PM मोदी को सुझाए 15 सूत्री मुद्दे
‘आप कैसी भी याचिका दायर कर देंगे और हम स्वीकार नहीं कर लेंगे?’
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2262 पहुंची, 9 की मौत