चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना के हाॅट स्पाॅट बने निम्बाहेड़ा के लिए बुधवार को राहत भरी खबर आई और नौ संक्रमित मरीजों की उपचार के बाद आई पहली रिपोर्ट में वे निगेटिव आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. इंद्रजीतसिंह ने बताया कि निम्बाहेड़ा में संक्रमित पाए गये नौ मरीजों का उदयपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था जिनकी आज उपचार के बाद आई प्रथम जांच रिपोर्ट में वे सभी निगेटिव पाए गए हैं। इनमें प्रथम संक्रमित आए व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है जो जिले व विशेषकर निम्बाहेड़ा के लिए राहत भरी खबर है। प्रथम व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
इस बीच कोरोंटाईन सेंटर से निकले एक व्यक्ति की तलाश से पुलिस में हड़कम्प मच गया जबकि भदेसर क्षेत्र.में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि भदेसर तहसील के ग्राम बरखेड़ा निवासी एक व्यक्ति की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रात को ही वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया था। करीब चार सौ लोगों की आबादी वाले इस गांव का यह निवासी सूरत में कामगार था और वैध अनुमति से दो दिन पूर्व ही गांव आया था।
उसे होम कोरंटाईन किया हुआ था लेकिन सोमवार को उसे तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते जिला अस्प्ताल लाया गया जहां से उसके सेम्पल लेकर भेजे गए और मंगलवार शाम उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव भेज दी गई।
राज्य सरकार ने निम्बाहेड़ा में बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए यहां पर उदयपुर से स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक सहित नौ डाॅक्टरों को नियुक्ति दी गई है जिससे संक्रमितों का अब निम्बाहेड़ा में ही उपचार किया जा रहा है। वहीं जिला अस्पताल के कोरंटाईन सेंटर में ही भर्ती राशमी निवासी एक व्यक्ति निगेटिव रिपोर्ट आते ही निकल गया।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल