Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा - Sabguru News
होम Rajasthan Chittaurgarh निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा

निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा

0
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
coronavirus update tamilnadu recorded 5928 fresh covid-19 positive cases total number rises to 433969

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना का हाॅटस्पाॅट बने निम्बाहेड़ा में शनिवार को सात और संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है जिनमें से दो की मौत हो गई। इस बीच केंद्र से आए स्वास्थ्य अधिकारियों के तीन सदस्यीय दल ने यहां दौरा कर हालातों का जायजा लिया और निर्देश दिए हैं।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर आई रिपोर्ट में सात नए संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 134 हो गई जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि एक संक्रमित भदेसर एवं शेष सभी निम्बाहेड़ा नगर के है जिसके अनुसार यहां पर अब 131 मरीज सक्रिय है, इनमें 80 वर्ष के वृद्ध से लेकर डेढ़ वर्ष के बच्चे तक शामिल है।

कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि जिले में और विशेषकर निम्बाहेड़ा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन के से किए आग्रह पर केंद्र से तीन स्वास्थ्य अधिकारियों के एक दल ने शुक्रवार को यहां की स्थिति को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की व आज कोरोना के हाॅट स्पाॅट बने निम्बाहेड़ा के कंटेनमंट जोन का दौरा कर वहां पर व्यवस्थाएं देख रहे अधिकारियों से चर्चा कर संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

निम्बाहेड़ा से संक्रमित होकर उदयपुर में उपचार करवा रहे 66 लोगों को आज निम्बाहेड़ा लाया गया और यहां बनाए गए आईसोलेशन अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि निम्बाहेड़ा में सतत रूप से सेम्पलिंग का कार्य जारी है लेकिन तेज गर्मी के चलते यहां से भेजे गए कई सेम्पल जांच से पूर्व ही फेल हो जाने के चलते दोबारा सेम्पलिंग करवाई जा रही है।

यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान