चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू उपखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को साम्प्रदायिक एवं देश विरोधी हरकतों पर विरोध प्रदर्शन के बाद एपीओ कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम नदबई स्थित इस विद्यालय के शिक्षक कार्यंवाहक प्राचार्य इब्राहिम कुरेशी ने बुधवार को प्रार्थना के बाद भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम का नारा लगाने पर छात्र हरीश धाकड़ की पिटाई कर दी और बाद में उसे रेस्टीकेट कर निकाल दिया।
छात्र ने घर व गांव में यह बताया तो लोग विद्यालय पहुंचे जहां कुरेशी ने रेस्टीकेशन निरस्त करने की बात कही लेकिन आज सुबह जब छात्र स्कूल गया तो प्रवेश नहीं करने दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने हिंदू संगठनों को सूचना दी और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पर उपखंड अधिकारी और ब्लाक शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना क्रम की जानकारी ली और ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा कि उक्त शिक्षक लम्बे समय से छात्रों में साम्प्रदायिक बातें फैलाने के साथ देशविरोधी बातें भी करता रहता है जिसकी पहले भी शिकायतें की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।
आज हुए घटनाक्रम की सूचना और तथ्यात्मक जानकारी मिलने के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक इब्राहिम कुरेशी को एपीओ करने के साथ एक कमेटी का गठन किया है जो सम्पूर्ण घटनाक्रम के साथ इस शिक्षक पर लगे आरोपों की भी जांच कर सात दिन में रिपोर्ट देगी।