चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टेंकर एवं एक ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग में दोनों के चालक जिंदा जल गए।
पुलिस वृत्ताधिकारी क्षिप्रा राजावत के अनुसार शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर उदयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाईडर तोड़ उदयपुर की ओर जा रहे पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टेंकर से जा टकराया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि तत्काल दोनों में आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली कि चालकों को कूदने का समय भी नहीं मिला और दोनों जिंदा ही जल गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चित्तौडगढ़़ नगर परिषद सहित हिंदुस्तान जिंक एवं अन्य औद्योगिक संस्थानों से पांच दमकलें बुलाई गई जो भी आज सुबह तक भी आग को पूरी तरह नहीं बुझा पाई लेकिन आग कम होने के चलते पुलिस को दोनों चालकों के अवशेष मिले।
पुलिस ने बताया कि बुरी तरह से जले शवों के पास से मिले कागजात से कंटेनर चालक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद ज़िले के कायमगंज थाना क्षेत्र में लखनपुर निवासी चौगसिंह के रूप में हुई जबकि टेंकर चालक की पहचान बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी मोहनलाल के रूप में हुई। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई है। शवों को मंडफिया के अस्पताल में रखवाया गया है।