Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
chowkidar chor hai slogan coined by farmers, youth says rahul gandhi-अंबानी के घर के चौकीदारों में पहली पंक्ति पर खड़े हैं मोदी : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhind अंबानी के घर के चौकीदारों में पहली पंक्ति पर खड़े हैं मोदी : राहुल गांधी

अंबानी के घर के चौकीदारों में पहली पंक्ति पर खड़े हैं मोदी : राहुल गांधी

0
अंबानी के घर के चौकीदारों में पहली पंक्ति पर खड़े हैं मोदी : राहुल गांधी
chowkidar chor hai slogan coined by farmers, youth says rahul gandhi
chowkidar chor hai slogan coined by farmers, youth says rahul gandhi

भिंड। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले बोलते हुए कहा कि वे अनिल अंबानी के घर के बाहर के चौकीदारों की पंक्ति में पहले स्थान पर खड़े हैं।

गांधी ने अपनी देशभक्ति के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश चंबल संभाग के भिंड में दिए अपने संबोधन में कहा कि ‘चौकीदार’ ने शहीदों के साथ ही भिंड के युवाओं से भी चोरी की। राफेल अनुबंध में यहां के युवाओं को हाई तकनीकी नौकरियां मिलतीं, मगर प्रधानमंत्री ने उसका अनुबंध और युवाओं का रोजगार छीन कर अंबानी के हवाले कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल अनुबंध पर अंबानी की चौकीदारी की। इसके बाद वे ये तक कह गए कि प्रधानमंत्री मोदी अंबानी के घर के बाहर के चौकीदारों की पंक्ति में पहले स्थान पर खड़े हैं।

गांधी की आज की सभा में भी चौकीदार संबंधित विवादित नारे लगे। उन्होंने कहा कि ये नारा उन्होंने नहीं दिया है, बल्कि ये युवाओं, किसानों और मजदूरों का नारा है। उन्होंने ये भी दावा किया कि वे दिल्ली में एक लाल बत्ती पर खड़े थे, तभी पास में रुके एक ऑटो के चालक ने उन्हें देखकर ये नारा लगाया।

गांधी ने आज एक बार फिर दोहराया कि राफेल सौदे के संबंध में फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये अनुबंध अनिल अंबानी को देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वे सबूत ले कर बोलते हैं कि चौकीदार चोर है।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि प्रधानमंत्री को ये बताना चाहिए कि इस ‘चोर’ को ‘चौकीदार’ ने क्यों चुना। उन्होंने कहा कि जब संसद में कांग्रेस ने ये सवाल पूछे, तो मोदी ने राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू समेत सबकी बात की, पर राफेल, अंबानी और सेना के लोगों की बात नहीं की। भिंड संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर युवा चेहरा देवाशीष जरारिया चुनाव मैदान में हैं।