जयपुर। राजस्थान में जयपुर के शिवदासपुरा में गत 15 जुलाई को एक धर्मशाला के चौकीदार की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार ने आज बताया कि गत 15 जुलाई को गोनेर में बागड़ा समाज धर्मशाला के गोनेर के चौकीदार छाजूराम शर्मा (59) का शव गोनेर रोड पुलिया के पास द्रव्यवती नदी में मिला था।
इस पर पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद बिहार के चार युवकों दिनेश मांझी (28), चन्दन (19), सूरज (25) और फाल्गुन उर्फ फागुन (25) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि छाजूराम शर्मा से इन श्रमिकों की मोटर चलाने की बात पर कहासुनी हो गई थी। उससे पहले चौकीदार ने मजदूरों पर लोहा चौरी करने का आरोप लगाया था।
इसी बीच फागुन ने दिनेश की पत्नी के साथ शर्मा को आपत्तिजनक अवस्था में देखने की बात भी अपने साथियों को बताई। इस पर चारों ने योजना बनाकर रात में चारपाई पर सो रहे शर्मा गला घोंटकर मार डाला और पहचान छुपाने के लिए शव द्रव्यवती नदी में फैंक दिया।