Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Chris Gayle became vice-captain of West Indies World Cup team - क्रिस गेल बने वेस्टइंडीज़ विश्वकप टीम के उपकप्तान - Sabguru News
होम Sports Cricket क्रिस गेल बने वेस्टइंडीज़ विश्वकप टीम के उपकप्तान

क्रिस गेल बने वेस्टइंडीज़ विश्वकप टीम के उपकप्तान

0
क्रिस गेल बने वेस्टइंडीज़ विश्वकप टीम के उपकप्तान
Chris Gayle became vice-captain of West Indies World Cup team
Chris Gayle became vice-captain of West Indies World Cup team
Chris Gayle became vice-captain of West Indies World Cup team

नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल को 30 मई से होने वाले आईसीसी विश्वकप में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है जबकि 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर जेसन होल्डर को सौंपा गया है।

39 साल के बल्लेबाज़ ने उपकप्तान बनाये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज़ क्रिकेट का किसी भी प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और विश्वकप में खेलना तो और भी खास है। बतौर सीनियर खिलाड़ी यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कप्तान और टीम के हर खिलाड़ी का समर्थन करूं।

गेल ने माना कि बतौर सीनियर खिलाड़ी उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ा विश्वकप है और वेस्टइंडीज़ के लोगों को मुझसे काफी उम्मीदें होंगी। आईपीएल के 12वें संस्करण में खेल रहे गेल भारत में चल रही ट्वंटी 20 लीग में खेलने के कारण वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड में चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ से बाहर हैं।

इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाई होप को त्रिकोणीय सीरीज़ के लिये होल्डर के साथ उपकप्तान बनाया गया है, यह सीरीज़ 18 मई तक चलेगी। 25 वर्षीय होप ने कहा कि मेरे लिए उपकप्तान बनाया जाना काफी अहम है, मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा गया था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया।

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के लिए मुझे जो भी कहा जाएगा मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं। वेस्टइंडीज़ ने त्रिकोणीय सीरीज़ के ओपनिंग मैच में आयरलैंड को 196 रन से हराया था, इस मैच में होप ने 170 रन बनाए थे।

दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ 12वीं बार विश्वकप में उतर रही है जहां वह 31 मई को अपने अभियान की शुरूआत ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।