Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Chris Gayle out of ODI and T20 series against India - क्रिस गेल भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ से बाहर - Sabguru News
होम Sports Cricket क्रिस गेल भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ से बाहर

क्रिस गेल भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ से बाहर

0
क्रिस गेल भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ से बाहर
Chris Gayle out of ODI and T20 series against India
Chris Gayle out of ODI and T20 series against India
Chris Gayle out of ODI and T20 series against India

ब्रिजटाउन । वेस्टइंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल भारत के खिलाफ 21 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे और ट्वंटी 20 क्रिकेट सीरीज़ में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड(डब्ल्यूआईसीबी) ने सोमवार को आगामी सीरीज़ के लिये अपनी वनडे और ट्वंटी टीमों की घोषणा कर दी। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ गेल को सीमित ओवर प्रारूप में विंडीज़ टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है जिन्होंने निजी कारणों से सीरीज़ से बाहर रहने का फैसला किया है। गेल ने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है।

भारत के खिलाफ सीरीज़ में आॅफ स्पिनर सुनील नारायण को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयन समिति ने टीम में चंद्रपॉल हेमराज, फाबियन एलेन और ओशाने थॉमस के रूप में तीन नये खिलाड़ियों को मौका दिया है। जेसन होल्डर को वनडे टीम की कप्तानी दी गयी है जबकि कार्लाेस ब्रेथवेट ट्वंटी 20 टीम की अगुवाई करेंगे।

डैरेन ब्रावो और ऑलराउंडर कीरन पोनार्ड की हालांकि सीमित प्रारूप में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को ट्वंटी 20 टीम में शामिल किया गया है। रसेल चोट के कारण वनडे टीम से बाहर हैं।

विंडीज़ टीम की चयन समिति के प्रमुख कर्टनी ब्राउन ने जारी बयान में कहा,“ हमारी टीम में मुख्य खिलाड़ी क्रिस गेल नहीं होंगे और वह बंगलादेश के खिलाफ अगले दौरे में भी नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने खुद ही चयन प्रक्रिया से बाहर रहने का फैसला किया है। लेेकिन वह विंडीज़ टीम के इंग्लैंड दौरे और 2019 के विश्वकप के लिये उपलब्ध होंगे।”

वेस्टइंडीज़ की टीम भारत दौरे पर दो टेस्टों की सीरीज़ खेल रही है जिसमें उसे पहले राजकोट टेस्ट में पारी और 272 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और वह सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गयी है। विंडीज़ टीम भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी जिसका पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाना है तथा इसके बाद तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ होनी है।

अनुभवी खिलाड़ियों की चोटों और अनुपलब्धता को देखते हुये वेस्टइंडीज़ बोर्ड ने टीम में तीन नये खिलाड़ियों को मौका दिया है जिसमें ओपनिंग में चंद्रपॉल, ऑलराउंडर फाबियन और तेज़ गेंदबाज़ थॉमस शामिल हैं। बल्लेबाजों में पोलार्ड, मध्यक्रम में ब्रावो और ऑलराउंडर रसेल ट्वंटी 20 में जिम्मेदारी संभालेंगे।
ब्राउन ने कहा,“ हम अपनी तैयारियां अब विश्वकप के मद्देनजर कर रहे हैं और भारत दौरे में इन नये खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मौका होगा। तीनों नये खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा क्योंकि भारत में खेलना आसान नहीं है।” उन्होंने बताया कि रसेल को चोट के कारण वनडे टीम में नहीं रखा गया है जबकि भारत जाने से पहले अल्जारी जोसेफ को फिटनेस टेस्ट देना होगा।

डब्ल्यूआईसीबी के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने कहा कि टीम के इतने जल्दी घोषित करने की वजह यह है कि गुवाहाटी में विंडीज़ टीम सीरीज़ से पहले अभ्यास करेगी। उन्होंने कहा,“ टीम का अभ्यास शिविर गुवाहाटी में सीरीज़ से पहले लगना है इसलिये टीम को जल्दी घोषित करना जरूरी था। हम ब्रावो और पोलार्ड की वापसी पर खुश हैं और उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी भी अच्छा खेल दिखाएंगे।”

वनडे टीम इस प्रकार है- जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियन एलेन, सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेत्माएर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुर्दस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पावेल, केमर रोच, मार्लाेन सैम्युअल्स, ओशाने थॉमस।

ट्वंटी 20 टीम- कार्लाेस ब्रेथवेट(कप्तान), फाबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेत्माएर, एविन लुईस, अोबेड मैककॉय, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, खारी पिएर, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफन रूथरफोर्ड, ओशाने थॉमस।