Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
30 गेंदों में इस क्रिकेटर ने ठोके 91 रन, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड - Sabguru News
होम Sports Cricket 30 गेंदों में इस क्रिकेटर ने ठोके 91 रन, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

30 गेंदों में इस क्रिकेटर ने ठोके 91 रन, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

0
30 गेंदों में इस क्रिकेटर ने ठोके 91 रन, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
chris lynn score 91 runs in 30 balls maratha arabians beat abu dhabi in t10 league
chris lynn score 91 runs in 30 balls maratha arabians beat abu dhabi in t10 league
chris lynn score 91 runs in 30 balls maratha arabians beat abu dhabi in t10 league

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी आये दिन तूफानी पारी खेलते है। अब हाल ही में एक क्रिकेटर ने मात्र 30 गेंदों में 91 रन बना डाले। जी हाँ, अबु धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन कहर बनकर टूटे। सोमवार को क्रिस मराठा अरेबियंस की तरफ से खेलते हुए अबू धाबी के खिलाफ 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 91 रन बनाये। उनकी इस पारी के दमपर मराठा अरेबियंस ने अबू धाबी को 24 रन से मात दी।

बता दें, क्रिस लिन से पहले टी-10 लीग की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मराठा अरेबियंस के ही बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (87) के नाम दर्ज था। उन्होंने 32 गेंदों में 87 रन की पारी खेली थी।

अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लिन की तूफानी पारी के दमपर मराठा अरेबियंस ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट खोकर 138 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में अबू धाबी की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई। वह 10 ओवर में तीन विकेट पर 114 रन ही बना पाई। अबू धाबी के लिए ल्यूक राइट ने नाबाद 40 और कप्तान मोइन अली ने 31 रन बनाए।