Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्रिस्टियन कोलमैन ने 100 मीटर फर्राटे में जस्टिन गैटलिन को पछाड़ा - Sabguru News
होम Headlines क्रिस्टियन कोलमैन ने 100 मीटर फर्राटे में जस्टिन गैटलिन को पछाड़ा

क्रिस्टियन कोलमैन ने 100 मीटर फर्राटे में जस्टिन गैटलिन को पछाड़ा

0
क्रिस्टियन कोलमैन ने 100 मीटर फर्राटे में जस्टिन गैटलिन को पछाड़ा

दोहा। अमरीका के क्रिस्टियन कोलमैन ने गजब का फर्राटा लगाते हुए हमवतन और गत चैंपियन जस्टिन गैटलिन को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में पछाड़ कर नए चैंपियन बन गए।

कोलमैन ने इस तरह लंदन विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक को स्वर्ण पदक में बदल दिया। कोलमैन ने 9.76 सेकंड में दौड़ जीती और नए विश्व चैंपियन बन गए। गैटलिन ने 9.89 सेकंड का समय लिया। कनाडा के आंद्रे डी ग्रासे 9.90 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

चैंपियन बने कोलमैन ने 37 वर्षीय गैटलिन की सराहना की जिन्होंने अपना पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब 2005 में जीता था और उससे पहले वह 2004 में एथेंस ओलम्पिक में भी चैंपियन बने थे।

कोलमैन 2004 में गैटलिन के ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने के समय मात्र आठ साल के थे। गैटलिन यहां तो मात खा गए लेकिन उन्होंने कहा कि वह कोलमैन को टोक्यो में चुनौती देंगे।

अमरीका ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप में शामिल की गयी चार गुणा 400 मीटर रिले में हीट राउंड में ही 3:12.42 का विश्व रिकॉर्ड बनाया और 3:13.20 सेकंड का पिछले सर्वश्रेष्ठ समय पीछे छोड़ दिया।