अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज ईसाई समुदाय ने ईस्टर संडे मनाया। अजमेर शहर के विभिन्न गिरजाघरों में प्रभु यीशु के पुनर्जीवित हो जाने की खुशी में मसीह समाज ने ईस्टर मनाया।
सुबह जल्दी ही बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय की महिलाएं, पुरुष, बच्चे अपने गिरजाघरों में पहुंचकर खुशी में डूबे नजर आए और प्रार्थना सभाएं की। इसी के साथ चालीस दिन पूर्व से चल रहे उपवास और अंतिम सप्ताह में चल रहे गमगीन दिनों की समाप्ति हो गई।
ईस्टर संडे को प्रभु के फिर से जीवित होने की खुशी में मसीह समाज ने खुशियां मनाई तथा घरों में पकवानों के साथ खुशी का इजहार किया गया। इससे पहले शनिवार रात से ही चर्चों में मानवता, भाईचारा, एकता और दया के लिए प्रार्थनाएं की गई।
अजमेर में रॉबसन मेमोरियल चर्च, सेंटिनरी मैथोडिस्ट चर्च, सेंट मेरी चर्च, इमेक्यूलेट कंसप्शन चर्च, के अलावा जिले के नसीराबाद, ब्यावर के गिरजाघरों से भी ईस्टर मनाने और प्रार्थना सभाओं के मनाए जाने के समाचार है। उल्लेखनीय है कि गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद प्रभु यीशु के पुनर्जन्म की खुशी में ईस्टर दिवस मनाया जाता है।