नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में आरोपी क्रिश्चन मिशेल जेम्स की पूर्व पत्नी की फ्रांस में स्थित संपत्ति जब्त की है।
निदेशालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि जब्त की गई अचल संपत्ति एससीआई सोलैमी के नाम पर है। यह पेरिस के 45 एवेन्यू विक्टर हुगो में स्थिति है जो क्रिश्चन मिशेल जेम्स की पूर्व पत्नी वालेरी मिशेल की है। उसने कहा कि इस संपत्ति को धनशोधन निरोधक कानून पीएमएलए के तहत जब्त किया गया है।
निदेशालय ने इस मामले की जाँच के दौरान पाया किया कि इसके दलाल वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में क्रिश्चन मिशेल जेम्स को 4.2 करोड़ यूरो की रिश्वत मिली थी। यह भी पाया गया कि दुबई की कंपनियो ने यह राशि विभिन्न कंपनियों को हस्तांतरित की थी तथा क्रिश्चन मिशेल जेम्स ने उस राशि में से विभिन्न कंपनियों को धन हस्तांतरित किया था।
उसने अपनी पूर्व पत्नी वालेरी मिशेल के खाते में भी 9,22,185.76 यूरो हस्तांतरित किए जिसे जब्त की गई अचल संपत्ति में निवेश के लिए बाद में एससीआई सोलैमी को ट्रांसफर किए गए थे। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में दलाल क्रिश्चन मिशेल जेम्स को पिछले वर्ष दिसंबर में पीएमएलए के तहत संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया था।