quotations on christmas day 2018
क्रिसमस जो कि बहुत ही खुशियों का त्योहार है इस दिन क्रिश्चन समाज के लोग क्रिसमस को बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं और एक दूसरे से मिलने भी जाते हैं और खुशियों भरे गीत गाते हैं छोटे-छोटे बच्चों को शांता का इंतजार रहता है इस मौके पर सेंटा आते भी हैं और बच्चों को उपहार देते हैं लेकिन इसके अलावा भी आप में से कई लोग जो अपने प्रिय जनों को ग्रीटिंग देना चाहते हैं या क्रिसमस के इस अवसर पर कुछ अच्छी लाइने लिख कर देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ लाइनों में से चुनाव कर सकते हैं और इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अधिक क्रिसमस की विशेष लाइनों को देख सकते हैं धन्यवाद।
- Spread love and joy this this December with these Christmas quotes and inspirational holiday messages. From famous expressions to merry Christmas sayings, these beautifully sum up the spirit of the season.
- “Christmas is like candy; it slowly melts in your mouth sweetening every taste bud, making you wish it could last forever.”
- “Christmas is forever, not for just one day. For loving, sharing, giving, are not to put away.”
- The Christmas spirit is a spirit of giving and forgiving.”
- “Unless we make Christmas an occasion to share our blessings, all the snow in Alaska won’t make it white.”
christmas 2018 kiya hindu mana sakte hai
कोई तो हर छोटा या बड़ा नहीं होता और कभी भी किसी की खुशी के में शामिल होने से पहले यह नहीं सोचा जाता की किसी का धर्म क्या है सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होती है चाहे आप हिंदू हो चाहे मुस्लिम या कोई और आपको एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होना चाहिए इससे इंसानियत बड़ी होती है और आपकी सोच और इसी चीज का नतीजा आपके आने वाली पीढ़ी को मिलता है तो क्रिसमस का समय है। आप चाहे हिंदू है या मुस्लिम या कोई और अगर मौका पड़े तो अपने किसी क्रिश्चियन भाई या बहन को जरूर बधाई कीजिएगा और हो सके तो इस दर्द भरे महीने में किसी गरीब की मदद भी करिएगा।
christmas day par kitni taliya leni chahiye
क्रिसमस खुशियों का त्यौहार होता है यहां पर आप जितने मर्जी उतनी तालियां बजा सकते हैं साल में एक बार आने वाला है तोहार खुशियों से भरा होता है और इसकी सबसे ज्यादा अहमियत क्रिश्चियन में होती है लेकिन ऐसा नहीं है कि है त्यौहार केवल क्रिश्चन समाज के लोग ही बनाते हैं यह तो हार हिंदू और मुस्लिम समाज के कई लोग मनाते हैं और वह लोग जिनकी सोच काफी अच्छी होती है वह इस त्यौहार को जरूर मनाते हैं बड़े बड़े सेलिब्रिटी किसी त्यौहार को छोटा या बड़ा नहीं मानते वह एक दूसरे को बधाई देते हैं और मिलने भी जाते हैं और इस लम्हे का बड़ा अच्छे से आनंद भाटे
faridabad christmas 2018 fair 12 sector kitni date se start hota ha
फरीदाबाद में क्रिसमस का त्योहार सेक्टर 12 में क्रिसमस के शुरुआत के कुछ घंटों पहले ही शुरू कर दिया जाता है यानी 24 दिसंबर को रात में ही इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो जाती है और जैसे ही क्रिसमस का दिन आता है इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
यहां पर फरीदाबाद के और उसके आसपास के हिस्सों के कई लोग इकट्ठे होते हैं और खूब तालियां बजाते हैं और खूब गाने गाते हैं और इनमें से कहीं तो सेंटा के किरदार में नजर आते हैं बच्चों के लिए यह तोहार बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें बच्चों को सैंटा से बहुत उम्मीदें होती हैं कि सेंटा उनके लिए उपहार लाएगा और ऐसे मौके पर कई लोग सेंटर बंद कर बच्चों को उपहार देते भी हैं।
ताकि बच्चों का मनोबल बना रहा है और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आती रहे चाहे फरीदाबाद हो चाहे हैदराबाद हमारे भारत देश में कहीं अलग अलग त्यौहार मनाया जाते हैं क्योंकि यहां पर अलग-अलग जाति से कई लोग पाए जाते हैं जो भी समझदार लोग होते हैं वह सभी त्योहारों का सम्मान करते हैं और इन त्योहारों पर एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं।