चूरू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान के चूरू में कृषि उपज मंडी समिति सचिव घनश्याम मीणा और कनिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद सैनी को आज 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदप्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी मोचीवाड़ा निवासी कमल सोनी ने शिकायत की थी कि उसके पास फल सब्जी विक्रेता लाइसेंस है लेकिन मंडी समिति द्वारा जगह मंडी में उपलब्ध नहीं करवाई गई है। जगह आवंटित करने एवज में सचिव और कनिष्ठ सहायक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा परिवादी कमल सोनी से शुरू में 40 हजार की रिश्वत मांगी गई थी लेकिन जब इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो कनिष्ठ सहायक जगदीशप्रसाद सैनी परिवादी के आग्रह करने पर 25 हजार लेने को सहमत हो गए।
आज जब मंडी में टीन शेड के नीचे जगह आवंटित करने के लिए सचिव घनश्याम मीणा और कर्मचारी जगदीश प्रसाद सैनी परिवादी को लेकर गए तो उन्होंने कहा कि वे तो 40 हजार ही लेंगे। इसके बाद दोनों वापस मंडी समिति कार्यालय में आ गए। वही इनको परिवादी से पूरे 40 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कल बीकानेर में एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।