SABGURU NEWS | भारत के पहले इंटरनेशनल और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मुवी थिएटर सर्किट सिनेपोलिस ने बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को सिनेमा का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए दो नए थिएटर्स –जनकपुरी, नई दिल्ली और मोहाली, पंजाब के लॉन्च का ऐलान किया है।
सिनेपोलिस इण्डिया ने सिनेपोलिस जनक और सिनेपोलिस बेस्टेक स्क्वेयर, मोहाली का लॉन्च का ऐलान किया।
नए मल्टीप्लेक्स के लॉन्च के साथ सिनेपोलिस के स्क्रीन्स की संख्या अब 339 के आंकड़े पर पहुंच गई है। ब्राण्ड नई दिल्ली और मोहाली में अपने उपभोक्ताओं को सिनेमा का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहता है। सिनेपोलिस इण्डिया के अब देश भर में 58 सिनेमा हैं। कंपनी बड़े महानगरोंः दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बैंगलुरू सहित देश के 57 शहरों में मौजूद है।
दिल्ली और मोहाली के उपभोक्ता सिनेपोलिस की प्रमुख एफ एण्ड बी पेशकश के तहत बेहतरीन चाय, कॉफी और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ भी उठा सकेंगे। सिनेपोलिस के नए थिएटर उपभोक्ताओं को सिनेमा का ऐसा अनुभव प्रदान करेंगे, जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया होगा।
इस मौके पर ज़ेवियर सोटोमेयर, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिनेपोलिस एशिया ने कहा, ‘‘हम दिल्ली और पंजाब की बेहतरीन लोकेशनों पर अपने उपभोक्ताओं को सिनेमा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। हमारे आधुनिक थिएटर सर्वश्रेष्ठ साउण्ड एवं प्रोजेक्शन सिस्टम से युक्त हैं। सिनेपोलिस में हमारा मानना है कि उत्तरी भारत का बाज़ार भारत में हमारे विस्तार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, हमें खुशी है कि हम इस ज़ोन में अपना विस्तार करने जा रहे हैं।’’
इस मौके पर श्री देवांग संपत, डायरेक्टर- स्टैªटेजिक इनीशिएटिव्स, सिनेपोलिस इण्डिया ने कहा, ‘‘हमने उत्तरी भारत में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना लिया है। जनकपुरी और मोहाली में यह नई ओपनिंग इसी विस्तार की दिशा में हमारे एक और कदम है। आने वाले समय में भी हम ऐसे नए थिएटर्स के लॉन्च द्वारा बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को थिएटर का शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। हमें उम्मीद है कि दोनों मल्टीप्लेक्सेज़ में बड़ी संख्या में लोग सिनेमा का अनुभव पाने के लिए आएंगे।’’
इस मौके पर श्री हरविंदर पाल सिंह, डायरेक्टर- स्किपर प्रॉपर्टीज़ ने कहा, ‘‘सिनेपोलिस जनक को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। क्योंकि सिनेमा की दुनिया में सिनेपोलिस का अपना ही कद है। सिनेपोलिस एक ग्लोबल एजेन्सी है जो दर्शकों को फिल्म देखने का शानदार अनुभव प्रदान करती है।’’
इस अवसर पर मिस रितु सैनी, एवीपी-बेस्टेक इण्डिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम बेस्टेक स्क्वेयर मॉल में सिनेपोलिस का लॉन्च करने जा रहे है। सिनेपोलिस दुनिया भर में लोकप्रिय ब्राण्ड है। हमें विश्वास है कि इससे मॉल आले वाले आगंतुकों की संख्या भी बढ़ेगी।’’