खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे में आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बड़वाह के नगर निरीक्षक शशिकांत चौरसिया ने बताया कि सीआईएसएफ के अहमदाबाद में पदस्थ जवान अनिल फुलझड़े को उसकी पत्नी वैशाली 26 वर्ष की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गुरुवार सुबह 6 बजे ही अपने घर लौटा था और उसने पत्नी से विवाद के चलते कैंची मारकर उसकी हत्या कर दी।
चौरसिया ने बताया कि वह 25 जून को पत्नी वैशाली के जन्मदिन के अवसर पर आया था और 27 को वापस कर्तव्य स्थल पर चला गया था। पत्नी के बड़वाह में अपनी बच्ची के साथ अकेले रहने के चलते उसने साली को भी देखरेख के लिये पत्नी के पास रख छोड़ा था। इस दौरान भी उनका विवाद हुआ था।
आज वह अवकाश लेकर घर आया था और उसने वैशाली के चरित्र पर शंका कर विवाद किया। जब वैशाली ने इस तरह के आरोपों को नकारा और तलाक की बात उठी, तब उसने बात बढ़ने पर उसकी कैंची मारकर नृशंस हत्या कर दी।
हत्या के उपरांत उसने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन लगाकर घटनाक्रम बताया। अनिल फुलझड़े मूलतः महाराष्ट्र के जलगांव जिले के छबड़ी ग्राम का निवासी था और पूर्व में बड़वाह में पदस्थ था।