नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) के मुख्यालय की सुरक्षा का जिम्मा एक सितम्बर से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने संभाल लिया है। आरएसएस कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ के अधिकारियों सहित लगभग 150 सुरक्षा कर्मियों ने राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और नागपुर पुलिस की जगह ली है जो गत 15 साल से संघ मुख्यालय को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा साझा की सूचनाओं के आधार पर इस सुरक्षा को को मंजूरी दी है।
सरकार ने भारतीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा बंदोबश्त में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए यहां लगे तीन हजार से अधिक सीआईएसएफ पदों को समाप्त कर दिया था। इसके बाद यहां सुरक्षाकर्मी लगाने के संबंध में कार्रवाई की गई।
बताया गया है कि हवाई अड्डों पर गैर-संवेदनशील मामलों से जुड़ी ड्यूटी निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा निगरानी और सुरक्षा के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी से युक्त उपकरणों की सहायता से की जाएगी।