Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
citizenship issue : Entire country knows Rahul Gandhi was born in india says Priyanka Gandhi-पूरा देश जानता है राहुल गांधी हिन्दुस्तानी है : प्रियंका वाड्रा गांधी - Sabguru News
होम UP Amethi पूरा देश जानता है राहुल गांधी हिन्दुस्तानी है : प्रियंका वाड्रा गांधी

पूरा देश जानता है राहुल गांधी हिन्दुस्तानी है : प्रियंका वाड्रा गांधी

0
पूरा देश जानता है राहुल गांधी हिन्दुस्तानी है : प्रियंका वाड्रा गांधी
citizenship issue : Entire country knows Rahul Gandhi was born in india says Priyanka Gandhi
citizenship issue : Entire country knows Rahul Gandhi was born in india says Priyanka Gandhi

अमेठी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर नोटिस भेजे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी है। वह यहीं पैदा हुए और यही बड़े हुए।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को यहां एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये कहा पूरे देश को मालूम है कि राहुल गांधी हिन्दुस्तानी हैं। वे उनके सामने पैदा हुये। उनके सामने उनकी परवरिश हुई।

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक नोटिस जारी किया है। जिस पर प्रियंका गांधी ने जवाब दिया। प्रियंका गांधी अमेठी के दौरे पर हैं और राहुल के समर्थन के लिए जनसंपर्क कर रही हैं। गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अर्जी मिली है।

उसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत कंपनी बैकऑप्स लिमिटेड के डायरेक्टर्स में शामिल थे। स्वामी का कहना है कि ब्रिटिश कंपनी के 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 को भरे गए वार्षिक टैक्स रिटर्न में गांधी की जन्म तिथि 19 जून 1970 बताई गई है। उसमें गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया है। इसके अलावा 17 फरवरी 2009 को इस कंपनी की अर्जी में भी आपकी नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है।

वाड्रा ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री यहां आकर जूते बंटवाती है। उन्होंने यहां की जनता को भिखारी समझ रखा है। यह जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्थानीय सांसद राहुल गांधी द्वारा शुरू कराई गई परियोजनाओं को बंद कर दिया। एनआईएफटी, आईआईआईटी, फूड पार्क, रेल कोच फैक्टरी, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर बंद करा दिया गया।

प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौजवानों के लिए दो करोड़ रोजगार की, किसानों की आमदनी दोगुना करने की और हर किसी के खाते में 15 लाख रूपए देने की घोषणा की थी लेकिन आजतक किसे के खाते में एक रूपया तक नहीं गया। केन्द्र में हमारी सरकार आई तो तमाम रूके प्रोजेक्ट दोबारा चालू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता बहुत जागरूक है और कोई चाहे कुछ कहे, यह जनता अपने विवेक से वोट देती है।