Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, वेतन 44770 प्रतिमाह - Sabguru News
होम Career लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, वेतन 44770 प्रतिमाह

लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, वेतन 44770 प्रतिमाह

0
लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, वेतन 44770 प्रतिमाह
civil judge tnpsc recruitment
civil judge tnpsc recruitment
civil judge tnpsc recruitment

करियर डेस्क तमिलनाडु लोक सेवा आयोग में सिविल न्यायाधीश के कुल 176 रिक्त पद पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।

प्रारंभिक दिनांक – 16 September 2019

अंतिम दिनांक – 2019-05-17

रिक्त पदों की संख्या: 176 पद

पद का नाम : सिविल न्यायाधीश (Civil Judge)

सैलरी : नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : 40 वर्ष, आयु के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती की जारी अधिसूचना देखिये।

नौकरी का स्थान : V.O.C.Nagar, Park Town , Chennai, 600003 Tamil Nadu।

परीक्षा शुल्क : Registration Fee: 150/- and Examination Fee: 500/-।

शैक्षणिक योग्यता :
(i) भारत में एक विश्वविद्यालय के कानून में एक डिग्री होनी चाहिए या एक केंद्रीय अधिनियम या एक राज्य अधिनियम के तहत या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त या एक संस्थान द्वारा, या बार काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी अन्य समकक्ष योग्यता द्वारा मान्यता प्राप्त है। भारत के किसी भी अन्य राज्य की बार काउंसिल में तमिलनाडु के बार काउंसिल में दाखिला लिया और
(ii) (क) पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना की तारीख पर किसी भी अदालत में एक वकील या याचिकाकर्ता के रूप में अभ्यास करना चाहिए और इस तरह की तारीख पर 3 साल से कम नहीं की अवधि के लिए अभ्यास करना चाहिए।
(या)
(बी) एक सहायक लोक अभियोजक होना चाहिए जो एक अधिवक्ता और / या सहायक लोक अभियोजक के रूप में ३ वर्ष से कम का अनुभव न हो।

चयन : उम्मीदवार का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।