संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि म्यांमार के राखीने प्रांत और चीन के बीच नवीनतम गोलीबारी से नागरिक हताहत हो रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि मानवतावादी सहयोगियों ने भी हताहत होने की रिपोर्ट दी है, आबादी वाले क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी और भारी हथियारों का उपयोग चिंताजनक है।
दुजारिक ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र ने संघर्ष पर सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन कर शांतिपूर्ण हल निकालने की अपील की है।