वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने अपने लंबे समय से प्रेमी रहे टेलीविजन प्रस्तोता क्लार्क गेफोर्ड को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया है। दोनों जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे।
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की। इससे पहले शुक्रवार को दोनों की सगाई होने की बात सामने आई जब एक समारोह में आर्डर्न को बायें हाथ की बीच की ऊंगली में हीरे की अंगूठी पहने देखा।
इसके बाद खोजी पत्रकारों ने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगी। तब प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि ईस्टर की छुट्टियों के मौके पर दोनों की सगाई हुई थी और अब वे विवाह करने को तैयार हैं।
पिछले वर्ष ही प्रधानमंत्री रहते हुए ही आर्डर्न ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था। दोनाें ने अपनी बेटी का नाम नीव ती अरोहा रखा।
आर्डर्न विश्व की दूसरी ऐसी नेता हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अपने बच्चे को जन्म दिया। इससे पहले पाकिस्तान की दाे बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो ने पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म दिया था।
आर्डर्न ने पहले कहा था कि मेरे पास ऐसा सहयोगी है जो हमेशा मेरी मदद करता है। वह संयुक्त जिम्मेदारी का बड़ा हिस्सा निभाता है क्योंकि वह अभिभावक भी है ना कि कोई बेबीसीटर। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आर्डर्न और गेफोर्ड की पहली मुलाकात वर्ष 2012 में एक पुरस्कार समारोह के दौरान हुई थी।