चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में एक निजी स्कूल के शिक्षक के पीटने से एक छात्र की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सालासर थाना क्षेत्र के कोलासर गांव में बुधवार को माॅर्डन पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का करीब तेरह वर्षीय बालक के होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक मनोज नाराज हो गया और बालक को इतना मारा कि छात्र बेहोश गया।
बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी शिक्षक को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोलासर गांव में एक निजी स्कूल टीचर की पिटाई से सातवीं क्लास के बच्चे की मौत होने का दुःखद समाचार मिला। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ कर उचित जांच शुरू कर दी है।
डोटासरा ने बताया कि मामले की पूरी जांच होने तक स्कूल की मान्यता निलंबित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।