अजमेर। राजस्थान ललित कला अकादमी एवं सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में चल रही मृण कला कार्यशाला का गुरुवार को समापन होगा। बुधवार को कार्यशाला के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाई।
राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास होंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर गोपाल बाहेती, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, हेमंत भाटी, विजय जैन, जिला परिषद के सीईओ हेमंत स्वरूप माथुर, अतिरिक्त कलेक्टर भावना गर्ग, कलाविद श्रीराम जयसवाल, त्रिलोक चंद इंदौरा, पूनमचंद मारोठिया, रजनीश वर्मा आदि होंगे।
समापन समारोह का आयोजन 12:30 से होगा साथ ही प्रतिभागियों द्वारा उकेरी गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके बाद सभी कलाकारों की बैठक गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय में ही आयोजित की जाएगी। बैठक में कला के क्षेत्र में विकास के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।