मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुए आज तेजी हासिल करने में सफल रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.92 चढकर 52699 अंक पर पहुंच गया और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 103.50 अंक उठकर 15790.45 अंक पर रहा।
देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम सभा में उसके अध्यक्ष मुकेश अंबानी द्वारा कंपनी के मुख्य कारोबार पेट्रो रसायन में को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं करने के कारण आज उसके शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही जिससे शेयर बाजार की तेजी को कुछ ब्रेक लगा।
कारोबार के दौरान बीएसई में शामिल समूह में आईटी 2.92 प्रतिशत, टेक 2.52 प्रतिशत, बैंकिंग 0.76 प्रतिशत और वित्त 0.41 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई बिकवाली के कारण एनर्जी समूह में सबसे अधिक 2.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद धातु में 1.75 प्रतिशत, पावर 1.10 प्रतिशत, यूटिलिटी 1.10 प्रतिशत और टेलीकॉम 0.80 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3350 में कारोबार हुआ जिसमें से 1799 गिरावट में रही जबकि 1410 बढ़त बनाने में कामयाब रही। इस दौरान 141 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.62 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.72 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01फीसदी की बढ़त में रहा। इस दौरान जापान का निक्की सपाट बंद होने में सफल रहा।
दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स जहां बढ़त बनाने में सफल रहा वही बीएसई का मिड कैप 0.51 फीसदी टूटकर 22320.39 अंक पर और मिड कैप 0.22 फ़ीसदी उतरकर 24896.86 अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 52514.57 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 52350.05 अंक के निचले स्तर तक लुढका। हालांकि इसके बाद लीवाली शुरू हुई जिससे यह 52830.68 अंक के उच्चतम स्तर पर चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 52306.08 अंक की तुलना में 0.75 फ़ीसदी अर्थात 393.92 अंक उछलकर 52699 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 15707.30 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15702.70 अंक के निचले और 15821.40 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। आखिर में यह पिछले दिवस के 15686.95 अंक की तुलना में 0.66 फीसदी अर्थात 103.50 अंक की बढ़त लेकर 15790.45 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 30 बढ़त में और 19 गिरावट में रही जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 2.3 5% की गिरावट दर्ज की गई। एयरटेल 0.99 प्रतिशत, पावर ग्रिड 0.43 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.43 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.42 प्रतिशत, डॉ रेड्डी 0.40 प्रतिशत, आईटीसी 0.34 प्रतिशत, टाइटन 0.12 प्रतिशत, सन फार्मा 0.07 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में इंफोसिस 3.75 प्रतिशत, टीसीएस 3.42 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.23 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.85 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.82 प्रतिशत, एलटी 1.64 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.48 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.42 प्रतिशत, मारुति 1.30 प्रतिशत, महिंद्रा 1.30 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.22 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.09 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.91 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.80 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.68 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.61 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.46 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 0.42 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.23 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व 0.13 प्रतिशत और कोटक बैंक 0.07 प्रतिशत शामिल है।