जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने मंगलवार को मुख्यमंंत्री की जनसभा में आये लोगों को नसीहत दी कि वे केवल राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाए, अगर तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठाकर ले जाएगी।
जयपुर के दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम के बाद आयोजित जनसभा में गहलोत के पहुंचने से पहले मंच से नागर ने सभा आए लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई किसी के नारे नहीं लगाएंगे, दो नारे मैंने बताए हैं। राजीव गांधी अमर रहे, अशोक गहलोत जिंदाबाद, तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगाएगा।
तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है। फिर मुझे दोष मत देना। अगर किसी ने किसी का नारा लगा दिया तो पुलिसवाले उठाकर ले जाएंगे और सरकारी केस लग जाएगा। केवल आपको ताली बजानी है बस। नारे केवल दो ही लगेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चौबीस साल का इतिहास है, मेरे किसी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता नहीं हुई और न मैं इसे बर्दाश्त करता हूं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पुष्कर में खेल मंत्री अशोक चांदना के भाषण के दौरान कुछ लोगों के नारेबाजी एवं जूते उछालकर हंगामा करने की घटना के बाद इस सभा में इस तरह की किसी नारेबाजी एवं हंगामा की आशंका के मद्देनजर बाबूलाल नागर ने शायद यह नसीहत दी होगी।