चंडीगढ़ । महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर लगाए गए मैगा कैंपों की सफलता से उत्साहित पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हर महीने ऐसे कैंप लगाने के निर्देश दिये हैं ताकि महात्मा गांधी सरबत विकास योजना का लाभ लाभार्थियों को मिल।
कैप्टन सिंह ने समाज के निम्न वर्गों के कल्याण के लिए इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुये नियमित तौर पर ऐसे कैंप लगाने के लिए ज़रूरी हिदायतें जारी कीं।मंत्रियों को जि़ला प्रशासन के सहयोग से ऐसे कैंप लगाने के लिए कहा। बुढ़ापा/विधवा/अपाहिज/आश्रित बच्चे संबंधी पैंशन के लिए 24,155 लाभार्थियों को सहायता मुहैया करवाई गई जबकि एस.बी.एम. आई.एच.एच.एल. टॉयलट प्रोग्राम के अंतर्गत 17,279 लोगों की मदद की।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में सब-डिविजऩल स्तर पर 90 मैगा कैंप लगाए गए जिससे महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से शुरू की गई कल्याण स्कीम का लाभ लेने से कोई भी योग्य लाभार्थी वंचित न रहे।