Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cm And collecter apeal not to come out after 9 Pm, Keep restrain uptto 31 march - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad लॉक डाउन के सबसे ताजा निर्देश और अपील, CM की अपील रात को बाहर ना निकलें

लॉक डाउन के सबसे ताजा निर्देश और अपील, CM की अपील रात को बाहर ना निकलें

0
लॉक डाउन के सबसे ताजा निर्देश और अपील, CM की अपील रात को बाहर ना निकलें
सिरोही में लॉक डाउन और जनता कफ्र्यू के दौरान सूना पड़ा बाजार।
सिरोही में लॉक डाउन और जनता कफ्र्यू के दौरान सूना पड़ा बाजार।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। कारोना लॉक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने रविवार शाम को सभी जिला कलक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और सीएमएचओ की संयुक्त वीसी की। कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि इसके माध्यम से उन्होंने राज्य के सभी व्यक्तियों को घरों में रहकर संयम बरतने के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने अपील की कि रात नौ बजते ही कोई भी बाहर नहीं निकले अन्यथा दिनभर का पूरा संयम बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने यह भी अपील की कि रविवार वाला संयम 31 मार्च तक बरकरार रखें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।

माउण्ट आबू का केस नेगेटिव

जिले में शनिवार शाम तक 146 लोगों को होम कोरेंटाइन में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सिरोही के लिए सबसे ज्यादा सुखद समाचार यह है कि माउण्ट आबू के जिस एक संदिग्ध की रिपोर्ट भेजी गई थी वो एसएमएस से नेगेटिव आ गई है।

किसी तरह का वाहन नहीं करेगा प्रवेश

कलक्टर भगवती प्रसाद ने सबगुरु न्यूज को बताया कि जिले में गुजरात से घुसने वाले सरकारी और निजी वाहनों के प्रवेश पर कल से पूर्णत: पाबंदी लगा दी जाएगी। जरूरत पडऩे पर विशेष पास के माध्यम से ही बाहरी वाहन जिले में प्रवेश कर पाएंगे। गुड्स वाहनों को आने दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें बंद कर दी गई हैं डोमेस्टिक फ्लाइटें भी शीघ्र बंद होने की संभावना है।

सेक्शन 144 में किया ये संशोधन

कलक्टर ने बताया कि जिले में सेक्शन 144 लगातार रहेगा। उन्होंने बताया कि अब इसमें संशोधन किया गया है। अब तक जहां 25 लोगों से ज्यादा लोगों के एकत्रिकरण पाबंदी थी वहीं अब इसे संशोधित करके अधिकतम 3 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुएं खरीदने के दौरान भी पांच व्यक्ति से ज्यादा एक स्थान पर एकत्रित नहीं होवें। जहां पांच व्यक्ति हैं भी वो भी कम से कम एक मीटर की दूरी एक दूसरे से बनाकर रखें।

मजदूर वर्ग के लिए यह व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के दौरान राज्य के दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को लेकर विशेष चिंता दिखाई। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि इस लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोवे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम और बीडीओ को ऐसे लोगों और बस्तियों का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। सूची आते ही उनके लिए फूड पैकेट की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए आवश्यक हुआ तो सामुदायिक किचन बनाकर या स्थानीय स्तर पर ही भोजन बनाने की व्यवस्था कर दी जाएगी।

आवश्यक वस्तुओं को छोड़ फेक्ट्रियां दुकानें रहेंगी बंद

कलक्टर ने बताया कि जिले में फैक्ट्रियां बंद रहेंगी। इतना ही नहीं आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोडक़र जिलेभर में शेष सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सभी लोग इसकी पालना करें। पालना नहीं करने की सूरत में सख्ती भी बरती जा सकती है। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी कार्य के अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। कलक्टर ने रविवार को संयम बरतने को लेकर जिलेवासियों को आभार जताते हुए यही संयम 31 मार्च तक बरकरार रखने की अपील की है।

इनका कहना है…

रविवार को जो संयम दिखाया है वह 31 मार्च तक बरकरार रखें। रात होते ही कोई भी उत्साह में बाहर नहीं आए। किसी आवश्यक सामग्री को खरीदने के लिए बाहर आना भी हो तो वहां भी एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।
भगवती प्रसाद
जिला कलक्टर, सिरोही।