नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ पब्लिक सर्विसेज’ योजना के तहत 30 और सेवाओं को शामिल करने की शुक्रवार को घोषणा की।
केजरीवाल ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “70 सेवाओं वाली योजना में 30 और सेवाओं को शामिल किया गया है। इसी के साथ यह विश्व में अपनी तरह की पहली ऐसी योजना बन गई है जिसके तहत दिल्ली में 100 सरकारी सेवाओं का लाभ लोग अपने घर बैठे उठा सकेंगे।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के किसी भी नागरिक को इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों में भी नहीं जाना पड़ेगा।”
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कानून एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे।