जयपुर। मध्यप्रदेश में जारी पिछले तीन दिनों से सियासी घटनाक्रम की धमक राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का खेमा बना हुआ है। यहां भी कई बार ऐसे मौके आए जब सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत और अपनी सरकार का ही सड़कों पर आकर खुला विरोध प्रदर्शन किया है। राजस्थान में इन दिनों राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है।
अशोक गहलोत राज्यसभा के लिए अलग उम्मीदवार की सिफारिश कर रहे हैं वहीं सचिन पायलट भी अपने उम्मीदवार के लिए जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में ज्योतिराज सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जबरदस्त ने नाराजगी व्यक्त की है, वहीं दूसरी ओर को सचिन पायलट की ओर से अभी हाल फिलहाल में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
राजस्थान में 3 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को होने हैं चुनाव
राजस्थान से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं। मौजूदा विधायक संख्या के आधार पर कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आनी तय हैं। पार्टी को अपने प्रत्याशियों के नाम अगले 2 दिनों में तय करने होंगे, क्योंकि नामांकन 13 मार्च तक ही होंगे। इसके लिए सियासी जोड़तोड़ शुरू हो गई है।
यहां आपको बता दें कि तारिक अनवर राजीव अरोड़ा, भंवर जितेंद्र सिंह से लेकर गौरव वल्लभ तक अनेक नाम चर्चा में हैं, जिनमें से दो पर आने वाले एक दो दिन में मुहर लगनी है। इन नामों में से एक नाम ऐसा है जिसे लेकर सचिन पायलट का खेमा सहज नहीं है। पिछले दिनों सचिन पायलट दिल्ली पहुंचकर नाराजगी भी जता चुके हैं।
भाजपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के अभी नाम तय नहीं किए हैं
राजस्थान में राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम अभी भारतीय जनता पार्टी नेता नहीं किए हैं। राजस्थान में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं। मौजूदा समय में 9 भाजपा तो एक कांग्रेस के पास है। पिछले साल कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर भेजा था।
भाजपा के 3 राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, नारायण पंचारिया व रामनारायण डूडी का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। राज्य विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक व भाजपा के पास 72 विधायक हैं। राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होगा।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार