तखतगढ़(पाली)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाई बांध में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पाली का बजट में बहुत ध्यान रखा। पाली वालों को बिना मांगें संभाग दिया। जवाई बांध को पुनर्भरण के लिए 2554 हजार करोड़ का बजट दिया। स्कूलें कॉलेज, सड़कें सहित बहुत कुछ दिया है। जिससे पाली विकास के नए पायदान चढ़ेगा। इशारों ही इशारों में उन्होंने कह दिया कि उन्होंने पाली का बजट में ध्यान रखा है तो अब चुनाव में पाली वाले कांग्रेस का ध्यान रखे। जिससे फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आ सके।
उन्होंने कहा कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन और रोहट से गुजरने वाले दिल्ली-मुम्बई कॉरिडोयर के फायदे कुछ सालों बाद पालीवासियों को नजर आएंगे। लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैम्प के फायदों के बारे में बताया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, कामधेनु योजना, 500 रुपए में सिलेंडर, खाद्य सुरक्षा योजना सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए यह जताने का प्रयास किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हित के लिए इतने काम कर रहे है। जिससे उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।
2554 हजार करोड़ की स्वीकृति जारी
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध को पुनर्भरण के लिए 2554 हजार करोड़ की स्वीकृति जारी की। जिसमें से 1120 करोड़ के टेंडर भी जारी किए जा चुके है। जवाई बांध की सुरंग चौड़ी के लिए 100 करोड़ स्वीकृत किए थे जिसका काम लगभग पूरा होने को आया है।
इस बजट घोषणा में पाली को संभाग का दर्जा दिया-तखतगढ़ को उप तहसील का दर्जा दिया, कन्या कॉलेज का दर्जा मिला, सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका में क्षेत्रों में सड़कों की सौगात दी, समेत कई छोटी-मोटी योजना का इस बार मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर पाली जिले को दी है।
पाली जिले को दी सौगातों के दम पर कांग्रेस पाली जिले में सीटें मिले इसके लिए प्रयास में जुटी है। वर्तमान में पाली जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। मारवाड़ जंक्शन से खुशवीरसिंह ने निर्दलीय विधायक है। जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे रखा है।
राजीव गांधी ने रखी महिला सशक्तीकरण की नींव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने महिलाओं का दर्द समझा चुनाव में 50 प्रतिशत तक महिला प्रत्याशियों को खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू करवाई। जिससे महिला सशक्तिकरण को गति मिली और आज महिलाएं घरों की दहलीज से बाहर निकलकर मंच पर खड़े होकर बोलने का सार्मथ रखती है।
यह रहे मौजूद-इस दौरान सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भूराराम सीरवी, पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस नेता केवलचंद गुलेच्छा, महावीरसिंह सुकरलाई, शिशुपालसिंह, खेतसिंह मेड़तिया, रंजू रामावत, अभिमन्यु सिंह, जिला कलेक्टर मित मेहता, एसी डॉ गगनदीप सिंगला सहित कई अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।